उदयपुर. बूंदी के तालेडा से शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम के साथ १८ एमू पहुंचे. तालेडा से हालांकि कुल १९ एमू निकले थे लेकिन एक एमू की बीच राह मौत होने से ऑस्ट्रेलियन एमू (रनिंग बर्ड) की संख्या 18 रह गई. ये अब जू के स्थायी सदस्य बन गए है. इसके बाद जंतुआलय में इन पक्षियों की संख्या 19 पहुंच गई है. पुलिस के तालेड़ा में मंगलवार को 23 एमू पकड़े गए थे. वहां की कोर्ट के इन एमू को गुलाबबाग जंतुआलय भेजने के निर्देश पर यह कार्रवाई हूई.
बताया गया कि तालेड़ा से लाए गए 18 स्वस्थ एमू को जू में शिफ्ट किया गया. इसके लिए जू में सावन-भादो पिंजरे में विशेष इंतजाम किए गए. वन विभाग के कैंटर में विशेष इंतजाम किए गए ताकि परिवहन के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. इसके बावजूद एक एमू की मौत हो गई।