उदयपुर. कृषि क्षेत्र में नवाचारों के लिए udaipur जिले की झाडोल तहसील के घोडीमारी गांव के उन्नत कृषक मगनलाल मेघवाल को केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पंवार ने जयपुर स्थित बिडला सभागार में सम्मानित किया. कृषि विभाग और इंटरनेशनल ट्रेड इन एग्रीकल्चर एण्ड एग्रो बेस इण्डस्ट्रीज (सीटा) के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने मगनलाल मेघवाल को वर्ष 2010-11 में कृषि एवं सम्बद्घ क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए 25 हजार रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये. मेघवाल ने आलोच्य वर्ष में उन्नत किस्म के आंवला, निम्बू, चीकू, काजू, आम, बादाम एवं कटहल आदि फलदार वनस्पति की उन्नत खेती की. इन्होंने इसके साथ ही स्ट्रॉबेरी की खेती और मत्स्य पालन में भी उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की.