उदयपुर. जैसे-जैसे दिन नज़दीक आ रहे हैं, नवरात्र और दीपावली की तैयारियां परवान चढ़ने लगी है. देवी शक्तिपीठों पर रंग-रोगन हो चुका है और मांडने तैयार किये जा रहे हैं. एक ओर कुम्हार वाडा में कुम्भ कारों के यहाँ मिटटी के दीये, मूर्तियां तैयार किये जा रहे हैं वहीँ नवरात्र के मद्दे नज़र माताजी की मूर्तियां भी तैयार हो चुकी हैं. साज-सज्जा का काम चल रहा है. गरबा की तैयारियों को लेकर इस बार udaipur के शक्ति नगर में गरबा बाज़ार भी लगा है जहाँ विविध रंग-बिरंगी पोशाकें, महिलाओं के लिए चनिया-चोली, लकड़ी-स्टील के डांडिये आदि उपलब्ध हैं. बंग भवन में भी दुर्गाष्टमी पर विशेष पूजा होगी. शहर के कई इलाकों में गरबा आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. आयड़ स्थित सत्यम, शिवम, सुन्दरम वाटिका में ग्रुप विशेष की ओर से गरबा आयोजन होगा.
udaipurnews