उदयपुर. नवरात्रा के पहले दिन हालांकि शाम को गरबा मंडलों में ज्यादा भीड़ नहीं रही लेकिन बच्चों ने खूब जम कर आनंद लिया. सुथार वाडा में माता की प्रतिमा स्थापित करने के बाद वहां गेर नृत्य किया गया. काफी लोगों ने इसका आनंद लिया वहीँ जगदीश चौक, घंटा घर आदि क्षेत्रों में भी बच्चे डांडिया खेलते दिखे. मोची वाडा सहित अन्य जगह गुजराती मोची समाज के लोगों ने माता के भजन गाते हुए परंपरागत एक ताली, दो ताली गरबा का आयोजन किया. विभिन्न वाटिकाओं में भी पहले दिन हालांकि माहोल ठंडा ही रहा फिर भी युवाओं में अच्छा उत्साह रहा.
udaipurnews