नई दिल्ली. केन्द्रीय सरकार ने अधिसूचना जारी कर न्यायमूर्ति मार्कन्डेय काटजू को भारतीय प्रेस परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है. काटजू का जन्म 20 सितम्बयर, 1946 को हुआ था। कानून और राजनीति के क्षेत्रों में उनके परिवार की उपलब्धियों के कारण उनकी पृष्ठभूमि उल्लेरखनीय रही है. उनके पिता न्यायमूर्ति डॉ. एस. एन. काटजू इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करने के बाद न्यायमूर्ति मार्कन्डे्य काटजू 1991 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज नियुक्तर किये गये थे क्योंकि कार्यवाहक मुख्या न्यायाधीश अगस्ते 2004 में, नवम्बुर 2004 में मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हो गये थे। वे अक्टूबर 2005 में दिल्लीं हाईकोर्ट के मुख्ये न्यायाधीश बन गये। उन्हें अप्रैल 2006 में भारत के सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और वे 19 सितम्बर, 2011 को सेवा निवृत्त हुए. न्यायमूर्ति काटजू ने अनेक पुस्तकें लिखी थीं उनमें ‘ लॉ इन दी साइटिं फिक एरा’, ‘ इंटरप्रेटेशन ऑफ टैक्सिंग स्टैयटस’, ‘मीमांसा रूल्सा ऑफ इंटरप्रेटेशन’, ‘डोमेस्टिटक इंक्वायरी’.
udaipurnews
udaipur