शुक्रवार को भी होगा
उदयपुर (udaipurnews). नवरात्रा के समापन पर गुरुवार को कई स्थानकों/ देवरों पर ज्वारे विसर्जित किये गए, माता की प्रतिमाएं भी विसर्जित की गई. जहाँ प्रतीक रूप से तस्वीर स्थापित की गई थी, वहां से भी माता की तस्वीर को ले जाकर नहलाया गया लेकिन बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं वाली जगह शुक्रवार को विसर्जित किया जायेगा. सुथारवाडा, मुखर्जी चौक आदि स्थानों से प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को होगा.
नवरात्रा थमने के बावजूद गरबा की बहार
नवरात्रा के समापन के बाद भी शहर की स्वागत वाटिका में आयोजित गरबा आयोजन में युवाओं की गुरुवार को भी खूब भीड़ उमड़ी. शहर के अधिकाँश जगह गरबा थम जाने के कारण सभी जगह के युवा यहाँ पहुंचे, जिससे काफी भीड़ रही. युवा अपने-अपने ग्रुप में जम कर थिरके.शहर वासीयों की मस्ती ओर धूम ने गरबा की रंगत में चार चाँद लगा दिए. आर जे जीत ओर प्रदीप की एंकरिंग ने माहौल को मस्ती में झूमा दिया. अंत में बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर, बेस्ट ड्रेस अप, के ख़िताब दिए गए.
udaipur
hi,
as you know that this is also biggest festival in our India.
but you know that peoples are dropping the statue in our lakes that’s why our lakes are spoiled due to dropping.
its my opinion that we should just dropping the statue and immediately put out from the lake so that lakes can be keep cleaned.
i know that you are reporter so i want to you that you are give the advise from your web site to everyone in udaipur.
thanks,
regards,
nikhil tamboli