उदयपुर. गत 47 वर्षों से टेलरिंग के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे udaipur के. एण्ड. आर. टेलर्स का स्वर्ण जयंती वर्ष (2014) के उपलक्ष्य में रविवार को देवश्री वेडिंग कलेक्शन के साथ अपने नवनिर्मित परिसर में शुभारंभ होगा। उदयपुर वासियों के लिए टेलरिंग के अलावा भी काफी नई सेवाएं देने का लक्ष्य रखकर एक नए स्वरूप में आपके सामने होंगे।
के. एण्ड. आर. टेलर्स के निदेशक सुरेश बुला ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस बार नवनिर्मित परिसर में भू-तल पर टेलरिंग के अलावा ब्राण्डेड डे्रस (फेब्रिक) मेटेरियल (एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं) के तहत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। सूट लेंथ, कोट लेंथ, सूटिंग-शर्टिंग, कुर्ता-पायजामा, जैकेट आदि के फेब्रिक उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर देव श्री वेडिंग कलेक्शन में एथनिक एक्सक्लूसिव शेरवानी, इण्डो वेस्टर्न सूट, कुर्ता-पायजामा, ब्लेजर्स, डिजाइनर सूट्स आदि भी उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा दूल्हे की अन्य सभी एसेसरीज जैसे जूतियां, दुपट्टा, साफा, कलंगी, सॉक्स, हैंकी, बेल्ट्स, टाई, टाई पिन्स, कफलिंज्स, परफ्यूम्स, डियो आदि भी उपलब्ध कराए गए हैं।
1964 में स्थापित के. एण्ड. आर. टेलर्स का 1983 में एक बार नवीनीकरण किया गया। फिर रजत जयंती वर्ष 1989 में एक बार फिर नवीनीकरण कर राजस्थान का पहला वातानुकूलित टेलरिंग शो रूम बनाया गया। साथ ही उस समय यहां जर्मन टेक्नोलोजी की पहली बार कम्प्यूटराइज्ड फ्यूजि़ंग मशीन लगाई गई। यह मशीन कपड़े और कैनवस को फ्यूज (चिपकाने) करने में काम आती है। इससे पहले काम मैनुअली ही किया जाता था।