– इसी वर्ष 26 लाख की दी जायेगी मशीनें – इस सत्र में रोटरी आईसीयू व फिजियोथैरेपी का होगा निर्माण
उदयपुर udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा संचालित रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष जनता के मनोरंजनार्थ आयोजित किया जाने वाला रोटरी मेला रोटरी क्लब उदयपुर के इतिहास में पहली तीन दिवसीय रोटरी मेला-2011 इस बार 14-16 अक्टूबर तक बी.एन.कॉलेज के विशाल मैदान पर प्रात: 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा। इस बार भी मेला पूर्ण रूप से पारिवारीक, संस्कृतिक एंव मनोरंजन का माहौल लिये होगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
मेला चेयरमेन सुशील बाठियां ने होटल अलका में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मेले में जनता को आकर्षित करने के लिये क्लब द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 30 रूपयें का एक रेफल टिकिट रखा गया है. इससे प्राप्त आय से इस वर्ष स्थायी सेवा कार्यो महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में एक नवीन रोटरी आर्ईसीयू तथा एक अन्य स्थान पर फिजियोथैरेपी का निर्माण किया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष डॅा.निर्मल कुणावत ने बताया कि रेफल टिकिट से प्राप्त आय से ही क्लब द्वारा वर्ष पर्यन्त सेवा के कार्य किये जाऐगें। जिसके तहत रोटरी द्वारा निर्मित किया जाने वाला हॉस्पीटल, डायबिटीज शिविर, सर्दी से बचाव हेतु असहाय व गरीबों को कम्बल वितरण, अनेक प्रकार के मेडीकल केम्प होंगे. उन्होंने बताया की इस वर्ष मेला तीन दिन का करने का निर्णय जनता के संबल से किया गया है.
रेफल चेयरमेन वी. पी. राठी ने बताया कि कर्रेब एक लाख दस हज़ार रफेल टिकट वितरित किये गए हैं. यह १६ अक्टूबर को ही पता चलेगा कि कितने टिकट बिके हैं. रेफल टिकिट पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में सेन्ट्रो कार,द्वितीय पुरूस्कार के रूप में एक मोटरसाईकिल सहित 11 प्रकार के ढेरों ईनाम है।
मेला को-चेयरमेन अजय जैन(जू.) ने बताया कि बिना बिके रेफल टिकिट की जानकारी पल भर में ही मिल जाएगी और उस पर ईनाम नहीं निकाला जाएगा। स्टॉल चेयरमेन महेन्द्र टाया ने बताया कि मेले में मुख्य रूप से करीब १०० स्टालें लगायी जायेगी. उन्होनें बताया कि इन स्टॉलों के अतिरिक्त वाणिज्यिक स्टॉलें भी लगायी जाएगी. इस अवसर पर रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन रमेश चौधरी, क्लब सचिव गिरीश मेहता भी उपस्थित थे.
udaipurnews