दृष्टि विहिनता निवारण पर विजन २०२० राष्ट्रीय सेमीनार का समापन
उदयपुर. udaipur भारत सरकार की स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव डॅा. सुजाया कृष्णन ने कहा कि वर्ष २०२० तक देश को दृष्टि विहिनता से मुक्त करने के लिये देश के युवा नैत्र चिकित्सकों आगे आना चाहिये ताकि यह लक्ष्य हासिल कर देश को विश्व के सामने एक रॉल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
वे आज अलख नयन मन्दिर व विजन २०२० द राइट टू साईट इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विश्व दृष्टि दिवस पर आयेाजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। उन्होनें कहा कि प्रज्ञा चक्षु बच्चों के जीवन में नया सवेरा, नई दिशा व नई रोशनी लाने के लिये जो हमारे सामने समस्या मुंह बायें खड़ी है उसे हमें चुनौती के रूप में स्वीकार कर इसका हल ढूंढना होगा. विशिष्ठ अतिथि कर्नल देशपाण्डे ने कहा कि हमें प्रज्ञा चक्षु बच्चों के जीवन की निराशा को दूर करने का प्रण लेना चाहिये। इस अंधता को दूर करने के लिये हमें अपनी ईच्छाशक्ति को और मजबूत बनाना होगा। सरकार को इस कार्यक्रम के लिये पूर्ण सहयोग तो कर रही है लेकिन उसका पूर्ण उपयोग हम नहीं कर पाये है। हमें गुणवत्तायुक्त चिकित्सा के जरिये ही इस अंधता को दूर करना होगा। शिक्षाविद् युवराजसिंह झाला ने कहा कि अंधता निवराण के लिये अलख नयन मंदिर जो विजन लेकर चल रहा है उसे देखते हुए निश्चित रूप से विजन २०२० का लक्ष्य प्राप्त होगा. इससे पूर्व अरविन्दसिंह मेवाड़ ने अन्धता निवारण के लिये पब्लिक पाईवेट पार्टनरशिप पर जोर देते हुए कहा कि यह लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब देश की सभी स्वंय सेवी संस्थाएं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस कार्य के लिये आगे बढ़ेगी। उन्होनें अलख नयन मंदिर के इस क्षेत्र में की जा रही नि:स्वार्थ सेवा की प्रंशसा की।
अलख नयन मंदिर के मेडीकल डायरेक्टर डॅा.एल.एस.झाला ने बताया कि कार्यक्रम में प्रज्ञाचक्षु विद्यालय के ११ बच्चों ने संगीतमय गीत निराशा की परतें हटा ली हमनें उजालों की नयी दुनिया बसा ली हमनें, की आकर्षक प्रस्तुति दी। इनमें वे तीन बच्चे भी शामिल थे जिनका अलख नयन मंदिर ने केटरेक्ट के ऑपरेशन कर उनके जीवन की रोशनी की नयी इबारत लिखी।
अलख नयन मंदिर की ट्रस्टी डॅा. लक्ष्मी झाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अलख नयन मंदिर ने अपने कार्य को निजी तौर पर करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में अपने आप को आगे बढ़ाया और संभाग में इन्हीं कार्यो के कारण संस्था को पहचाना जाता है। संस्था द्वारा किये जाने वाले ऑपरेशन से प्राप्त आय से ६५ प्रतिशत आय निशुल्क ऑपरेशन में व्यय की जाती है.
नीता अंबानी व डॅा. गजीवाला सम्मानित- देश में 10 हजार से भी अधिक नैत्र प्रत्यारोपण के ऑपरेशन करवाने वाली मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी तथा सूरत के माण्डवी क्षेत्र में नैत्र चिकित्सालय के जरिये हजारों लोगों को रोशनी देने वाले डॅा.उदय गजीवाला को नैत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये आज समारोह में सम्मानित किया गया। नीता अंबानी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि जॉज को यह सम्मान प्रदान किया।
केटरेक्ट मेन्यूअल लॉंच- नैत्र चिकित्सा के क्षेत्र में भारत में काफी समय से केटरेक्ट मेन्यूअल की जा रही प्रतीक्षा अंतत: आज समाप्त हुई। अन्तर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था साईट सेवर्स इन्टरनेशनल के सहयोग से डॅा. एलिजाबेथ कूरियन के निर्देशन में तैयार केटरेक्ट मेन्यूअल पुस्तक को आज यहाँ जारी किया गया। कार्यक्रम में एन.के.अग्रवाल, डॅा. जी. वी. राव सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे. दो शिविर आयोजित- विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आज अलख नयन मंदिर द्वारा कुराबड़ एंव मावली क्षेत्र में दो नैत्र चिकित्सा के शिविर लगाकर 187 नैत्र रोगियों की जांच कर 66 रोगियों के ऑपरेशन किये गये। जिसमें से ५३ ऑपरेशन निशुल्क थे।
udaipurnews