रोटरी क्लब के मेले का दूसरा दिन
बच्चों ने धरे नाना रूप
आज निकलेगें कार सहित ढेरों ईनाम
उदयपुर udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा पहली बार नये अन्दाज में 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय रोटरी मेला-2011 के दूसरे दिन बी.एन.कॉलेज के मैदान पर रोटरी फैंसी ड्रेस एंव रोटरी फैशन प्रतियोगिता हुई. रोटरी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जहंा नन्हें-नन्हें बच्चों ने नाना रूप धर जनता को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं युवक-युवतियों ने मेले में बनाये गये रेंप पर अपने जलवे बिखेर कर सभी को अंचभित कर दिया। रात्रि को अग्रि रॅाक बैण्ड द्वारा दी गई प्रस्तुति पर मेले में घूम रहे दर्शकों के पैर वहीं स्थिर कर दिये। मेले के मुक्य प्रायोजक ट्रेजर टाऊन ने रोटरी क्लब के सेवा कार्यो से प्रभावित हो कर मेले के जरिये सेवा कार्यो में कदम रखा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज रोटरी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से हुआ। जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने विविध रूप धर अपने आप को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया।
बच्चों की कुछ प्रस्तुतियों ने दर्शकों को हँसाया तो कुछ ने अचंभित कर दिया। रोटरी फैशन शो में जहाँ युवक शेरवानी एंव सूट पहन कर तो युवतियां सलवार कमीज व साडिय़ां पहनकर रेंप पर उतरे. आयोजित रोटरी कपल प्रतियोगिता में कपल ने इसमें भाग लिया। क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया तथा विजेताओं को ट्राफी प्रदान की गई।
मेला संयोजक सुशील बाठियां ने बताया कि रोटरी मेले के तीस रुपये के ईनामी कूपन पर रविवार रात्रि को मेला ग्राउण्ड पर रेफल ड्रा निकाला जायेगा। क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं के अलावा रोटरी कपल प्रतियोगिता भी हुई. मेले में मनोरंजन के लिये झूले लगाये गये जिनका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले में फॉर व्हीलर्स क्षेत्र में अग्रणी फॉक्सवेगन की स्टॉल पर कम्पनी द्वारा निकाली गयी कारों के बारे में जानकारी लेती हुई देखी गयी.
मेला को-चेयरमेन अजय जैन जूनियर, वी.पी.राठी, सचिव गिरीश मेहता, महेन्द्र टाया, निर्मल सिंघवी सहित अनेक पदाधिकारी व क्लब सदस्य उपस्थित थे. रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन रमेश चाधरी ने बताया कि मेले में आज भी आधार कार्ड बनवानें वालों की भीड़ रही। दूसरे दिन रियल एस्टेट तथा ओटोमोबाईल्स टू व्हीलर्स की स्टालों पर जनता की जानकारी लेने के लिये जबरदस्त भीड़ रही।
रियल एस्टेट स्टॉलों पर भीड़
अपने लिये एक सुन्दर आशियाने की तलाश में जनता को मनपसन्द फ्लैट लेने के लिये एक ही स्थान पर रेाटरी क्लब उदयपुर व ट्रेजर टाऊन ने शहर की अनेक रियल स्टेट कम्पनियों की स्टालें स्थापित करवायी जिसका लाभ यह मिला कि जनता को भिन्न-भिन्न प्रकार के फ्लैट की जानकारी मिली। ज्ञानेश बिल्डर्स के प्रबन्ध निदेशक अनीष चौधरी ने बताया कि मेले में जनता से अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। मेले ने जनता में रियल एस्टेट के प्रति जागरूकता लाने का एक अच्छा प्रयास किया जो सरानहीय है।मेले में कल तक बुकिंग होने की संभावना है. ज्ञानेश बिल्डर्स ने तितरड़ी में 215 फ्लैट्स तथा नवरत्न में पांच से दस हजार वर्गफीट के प्रोजेक्ट लांच किये। महालक्ष्मी बिल्डर्स के लक्ष्मणदास बजाज ने बताया कि मेले में जनता का बेहतर रेस्पोंस मिला है। रोटरी क्लब द्वारा पहली बार आयोजित नये अन्दाज के मेले में जनता को एक ही स्थान पर विभिन्न तरह के उत्पादों की जानकारियां मिल रही है. ट्रेजर टाऊन के प्रतीक माथुर ने बताया कि कल रविवार होने के कारण मेले में कल बहुत अच्छा रेंसपोंस मिलने की उम्मीद है.
udaipurnews