नगर परिषद का दीपावली मेला सोमवार से
उदयपुर. नगर परिषद udaipur की ओर से दशहरा-दीपावली मेला हालांकि सोमवार से शुरू हो जायेगा लेकिन जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हवाले से रात १०.३० बजे तक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद करने की चेतावनी के साथ मेले की अनुमति देने के कारण लोगों में संशय है. रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उपसभापति महेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रशासन की सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी बेवजह है. उन्होंने गत दिनों हुए गरबा आयोजन पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उस समय प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश याद नहीं आये जबकि जनता द्वारा निर्वाचित बोर्ड की और से जनता के मनोरंजन के लिए किये जा रहे मेला आयोजन में प्रशासन को रात्रि १०.३० बजे की चेतावनी याद आ रही है.
ये होंगे कार्यक्रम
17 व 18 अक्टूबर स्थानीय प्रतिभा नाईट
19 अक्टूबर लिटिल चैंप हेमंत बृजवासी, मानसी भारद्वाज, अंतरा मगनी, व छोटे उस्ताद के अलावा दीवाना ग्रुप की शानदार प्रस्तुति
20 अक्टूबर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (वेदांता ग्रुप) द्वारा प्रायोजित लाफ्टर शो के कृष्णा, सुदेश व राजीव निगम की प्रस्तुति.
21 अक्टूबर आरके मार्बल द्वारा प्रायोजित कवि सम्मेलन होगा जिसमें शैलेष लोढ़ा, मुनव्वर राणा, संजय शुक्ल, श्याम पाराशर, प्रकाश नागौरी व व्याख्या मिश्रा का कविता पाठ
22 अक्टूबर मिराज ग्रुप द्वारा प्रायोजित शिवानी कश्यप बालीवुड नाईट
23 अक्टूबर जसपींदर नरूला की पंजाबी नाईट
तीन दिन अतिरिक्त लगे रहेंगे झूले
सभापति रजनी डांगी ने बताया कि मेला पूर्णतया निशुल्क है. उदघाटन सोमवार को अस्थल मंदिर के महंत रास बिहारी शरण के सान्निध्य में विधायक गुलाब चंद कटारिया करेंगे. अतिथियों के रूप में कई राजनेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि खास बात यह कि इस बार मेला दीपावली के ३ दिन बाद यानी २७, २८, २९ को भी मेला स्थल पर झूले लगे रहेंगे. मेले में सांस्कृतिक संध्या सात दिन तक होगी. दीपावली पर भव्य आतिशबाजी की जायेगी. पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्थाएं श्रमजीवी कॉलेज, होटल देवदर्शन, स्काउट ऑफिस तथा नाडा खाड़ा में की गई हैं. सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. शहर के प्रमुख सुखाडिया सर्कल सहित प्रमुख चौराहों पर विद्युत सज्जा की जायेगी.
मेला संयोजक धनपाल स्वामी ने बताया कि मेले के लिए हाई पावर कमेटी व कलाकार चयन कमेटी के अलावा 18 समितियों का गठन किया गया है। सांस्कृतिक संध्याओं की शृंखला में पहले दो दिन स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। पिछले वर्ष से शुरू इन दो दिनों के पीछे परिषद् का उद्देश्य यह है कि इस मंच से कोई राष्ट्रीय प्रतिभा उभर कर सामने आए और उदयपुर शहर का नाम रोशन करे। स्थानीय प्रतिभा नाईट के इन दोनों दिनों में करीब 60 प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
डेकोरेशन व मंच सज्जा संयोजक कविता मोदी ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में प्रतिदिन अलग तरह का मंच होगा और उसी अनुरूप मंच पर सज्जा की जाएगी। मंच पर इस बार हर दिन अलग-अलग विद्युत सज्जा होगी।
प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि नगर परिषद् में आयोजित मेले में जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। मेले की संपूर्ण जानकारी समय-समय पर जनता को मिल सके इसके लिए समिति का गठन किया गया है जो विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं व इलेक्ट्रानिक मीडिया से मिल कर मेले की जानकारी जनता तक पहुंचाती रहेंगी एवं इस कार्य के लिए पृथक से प्रेस कक्ष नगर परिषद कार्यालय में कार्य करेगा।
सभापति ने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए आयुक्त दिनेश कोठारी, कार्यवाहक स्वास्थ्य अधिकारी देवेंद्र सैनी, परिषद् लेखाधिकारी केएल लोढ़ा, कार्यवाहक राजस्व अधिकारी मन्नालाल सामर, नसीर खान, अधिशासी अभियंता शिशिरकान्त वाष्र्णेय, सहायक अभियंता मनीष अरोड़ा सहित परिषद् टीम तन-मन से लगी हुई है।
पत्रकार वार्ता में मेला सहसंयोजक मोहम्मद अयूब, पांडाल समिति संयोजक पारस सिंघवी, विद्युत समिति अध्यक्ष विजय आहुजा, निमंत्रण समिति के संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत, मनोहर सिंह पंवार, जल व्यवस्था समिति संयोजक हेमलता शर्मा, सुरक्षा समिति संयोजक भूपेंद्र जैन, चिकित्सा समिति की संयोजक राखी माली, परिवहन समिति के संयोजक सत्यनारायण मोची, सफाई समिति संयोजक खलील मोहम्मद, नियंत्रण कक्ष समिति के संयोजक गंगाराम तेली, स्वागत समिति अध्यक्ष किरण जैन आदि भी मौजूद थे.
udaipurnews