उदयपुर udaipur. टूरिस्ट सीज़न आने में हालांकि देर है लेकिन लेकसिटी में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. देसी-विदेशी पर्यटकों को शहर में घूमते देखा जा सकता है. गुजरात की सीमा से सटे होने के कारण यहाँ गुजराती पर्यटकों की खासी तादाद रहती है. साथ ही उनके प्रिय धार्मिक स्थल नाथद्वारा भी यहीं से होकर जाया जाता है, इसलिए भी उदयपुर गुजरती पर्यटकों के लिए विशेष स्थान लिए हैं.
गुजरात से स्कूली बच्चे भी अध्यापकों के साथ टूर पर आ रहे हैं. सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, गणगौर घाट, सहेलियों की बाड़ी, फतह सागर आदि लोकप्रिय स्थलों पर इन्हें देखा जा सकता है. कई झीलों में बोटिंग का आनंद भी ले रहे हैं तो कोई करनी माता पंदिर जाकर रोप-वे के माध्यम से शहर और झीलों को देखने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहे हैं.
गुजरात में दीपावली के बाद पांच से सात दिन तक बाज़ार बंद रहते हैं. अहमदाबाद से उदयपुर की दूरी मात्र ४-५ घंटे में तय की जा सकती है. वहां के व्यापारी सहित अन्य लोग घूमने जाते हैं लेकिन इनमे से अधिकतम नाथद्वारा के कारण उदयपुर आना ज्यादा पसंद करते हैं.
udaipurnews