उदयपुर. पांच दिवसीय दीपों के पर्व दीपावली सोमवार से शुरू होगा. हालांकि इसकी आहट udaipur में गुरुवार को गुरु-पुष्य नक्षत्र के योग से ही दिखाई देने लगी है.
बाजारों में भीड़ दिखने लगी है. महिलाएं मिट्टी के दीये, रूई, पोस्टर, स्टीकर आदि खरीदते देखी जा सकती हैं. धनतेरस और दीपावली पर एक बार फिर शुभ मुहूर्त की इंतज़ार में लोग वाहन, इलेक्ट्रिक आइटम खरीदने का मानस बनाये हुए हैं वहीँ सोने-चांदी की भी खरीदी की जायेगी. कपडे के शो-रूम्स पर भीड़ देखी जा सकती है.
दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर पशुओं की पूजा के दौरान उनके लिए श्रृंगार सामग्री भी ग्रामीण खरीद रहे हैं. बाज़ार सज रहे हैं. बापू बाज़ार में फर्रियां लग चुकी हैं. बीच के आधे बाज़ार में रोशनी संभवतया नहीं हो रही है.
महालक्ष्मीजी मंदिर क्षेत्र भट्टियानी चोहट्टा में भी फर्रियां लगाकर रोशनी की गई है. यहाँ मंदिर में श्रीमाली समाज के लोग पूजा करते हैं. धनतेरस से अन्नकूट तक दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है. धनतेरस पर सुबह ५ बजे से महालक्ष्मीजी के दर्शन शुरू हो जायेंगे. मंदिर में दीपावली तक सुबह-शाम आरती की जायेगी. २७ अक्टूबर को अन्नकूट का भोग धराया जायेगा. मंदिर पर आकर्षक विद्यत सज्जा की गई है.
udaipur news