दीपावली-दशहरा मेले में लगाई स्टॉल
udaipur पायोनियर इन्स्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेन्ट कॉलेज के वरिष्ठ छात्रों ने नगर परिषद के दशहरा-दीपावली मेले में स्टॉलें लगाकर बिक्री के लिये रखे गये उत्पादों में प्रबन्धकीय कौशल का परिचय दिया.
कॉलेज के चेयरमेन नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि छात्रों ने कुछ नया कर गुजरने की चाह से साज-सज्जा एंव हेण्डीक्राफ्ट की लगायी स्टॉल में कॉलेज में सीखे प्रबन्धकीय कौशल का परिचय दिया। गुप्ता ने बताया कि १५ छात्रों के ग्रुप ने शुभमंगल नामक वर्च्युन कम्पनी का कछ वर्ष पूर्व गठन कर इसके शेयर बेच लगभग ७५ हजार की पूंजी एकत्रित की और इसी पूंजी से पिछले कुछ वर्षेा से इस मेले में स्टॉल लगाते आ रहे है। इस बार भी इस मेले में लगायी गई स्टॉल में दीपावली से संबंधित विविध प्रकार के उत्पाद एंव अन्य प्रकार की उपयोगी सामान बेचकर जो लाभार्जन किया उसका 28 प्रतिशत सभी शेयर होल्डर में बांट दिया।
गुप्ता ने बताया कि पायोनियर इन्स्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेन्ट में प्राप्त प्रबन्धकीय कौशल दिखाने का कॉलेज की ओर से अवसर प्रदान किया जाता है ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में अपने प्रबन्ध का डंका बजा सके। उन्होनें बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में छात्रों ने कई प्रकार के प्रबन्धकीय गुण जैसे समूह में सफलतापूर्वक कार्य करना, सही स्त्रोत से माल क्रय करना, ग्राहकों को कन्विन्स कर माल का विपणन करना, लेखों को सही अंकन करना,टीम बिल्डिंग व हार्ड वर्किंग का बहुत नजदीक से अनुभव का प्रदर्शन किया.
कम्पनी के साकिर खान ने बताया कि ट्रेनिंग प्रक्रिया में हमारा व्यावहारिक अनुभव काफी बढ़ा. मेले में दुकानें लगाने के पीछे जीवन में लाभ अर्जन का नहीं वरन् शैक्षिक ज्ञान का व्यावहारिक तौर पर प्रदर्शन करना था। स्टॉल में अभिषेक पोरवाल, कुंवरजीत, तरूण कुमार शर्मा, अर्जुन लौहार का विशेष सहयोग रहा.
udaipur news
udaipurnews