udaipur . महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत मंगलवार शाम माकपा कार्यकर्ताओं ने सूरजपोल से देहलीगेट तक मशाल जुलूस निकाला और केन्द्र सरकार की विफलता के विरूद्ध नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया.
माकपा शहर सचिव व पार्षद राजेश सिंघवी ने बताया कि देहलीगेट पर आमसभा को सम्बोधित करते हुए माकपा जिला सचिव बी. एल. सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली पिछली केन्द्र सरकार को वामपंथ के दबाव में जो जनहित के कदम उठाने पड़े, उसके चलते जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को देश की सत्ता सौंपी, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में वापस आते ही वामपंथी नकेल के अभाव में जनता पर महंगाई के हमले कर अत्याचार करना प्रारम्भ कर दिया और आये दिन पेट्रोल, डीजल, गैस, केरोसीन के दामों में वृद्धि कर बुनियादी आवश्यकताओं की चीजों को भी आम आदमी की पहुंच से बाहर कर दिया है. सिंघवी ने आम जनता से आव्हान किया कि देश की आजादी की सुरक्षा और अपने जीवन की सुरक्षा के लिए संघर्ष के मैदान में उतरना ही पड़ेगा।
आम सभा को भीमसिंह सिसोदिया, मजदूर नेता मुनव्वर खां, अशफाक अहमद, मंजू सिंघवी आदि ने भी संबोधित किया.
udaipur news
udaipurnews