राजस्थान के बल्लेबाजों ने बचाई हार
विनीत शतक से चूके, 99 पर आउट
udaipur. रणजी ट्राफी के तहत उदयपुर के फील्ड क्लब मैदान पर राजस्थान और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा मैच बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गया लेकिन फालोऑन खेलने के कारण राजस्थान को मात्र एक अंक पर संतोष करना पड़ा वहीं कर्नाटक को इस मैच से 4 अंक मिल गए. अब राजस्थान का अगला मैच मुंबई से 10 नवंबर से शुरू होगा.
शनिवार को मैच समाप्ति के समय तक फालोआन खेलते हुए दूसरी पारी में राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे. रविवार को सुबह शुरू हुए मैच में बल्लेबाज टिक कर मैच बचाने के लिए खेल रहे थे.
भोजन काल तक 1 विकेट के नुकसान पर राजस्थान ने 136 रन बनाये थे. अंतिम दिन मैच समाप्ति तक राजस्थान ने 7 विकेट खोकर 313 रन बना लिए थे. अंतिम समय तक क्रीज़ पर रोबिन बिष्ट और रोहित झालानी टिके रहे.
इससे पूर्व विनीत सक्सेना 99 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान ऋषिकेश कानिटकर ने 45 और अशोक मेनारिया ने 27 रन को योगदान दिया. कर्नाटक की और से अरविन्द, अभिमन्यु मिथुन और अपन्ना ने दो-दो विकेट लिए.
udaipur news
udaipurnews