सड़कें पड़ी खराब
मेले की तैयारियां
udaipur. एक बार फिर समय आ गया है देश भर में अलग-अलग जगह की विख्यात कलाओं को देखने का. मौका होगा शिल्पग्राम में मेले का. अमूमन दिसंबर के अंत में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के तहत लगने वाले मेले की शिल्पग्राम में हो रही तैयारियां अभी से ही आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गयी हैं. हालांकि यह खराबी शुक्रवार को भी लोगों को खूब अखरी जब श्रोता शिल्पग्राम में पं. चतुरलाल की स्मृति में आयोजित स्मृतियाँ कार्यक्रम में पहुंचे थे.
पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी की पहल पर शुरू किया गया शिल्पग्राम अब आमजनों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है. हर किसी को मेले का इंतज़ार रहता है. इसके लिए शिल्पग्राम में बने मकानों को मिट्टी से बनाया जाता है. केलू लगाकर मकान को पूर्णतया ग्रामीण परिवेश का सा माहौल प्रदान किया जाता है. इसके लिए स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की मदद ली जाती है जो इस काम में विशेषज्ञता हासिल किये होती हैं. इसके अलावा देश भर के राज्यों से लोक कलाकार भी आते हैं जो अपने-अपने राज्यों की प्रसिद्द कलाओं का यहाँ प्रदर्शन करते हैं.
हालांकि शिल्पग्राम के अंदर तैयारियां चल रही हैं लेकिन वहां तक पहुँचने का माध्यम यानी सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि वहां जाने में निश्चित रूप से लोगों को अखरेगा.
और फिर खास बात यहाँ होने वाली पार्किंग. हालांकि हर बार पार्किंग की व्यवस्था तो होती है लेकिन उसमें वीआईपी लोगों की गाडियां शिल्पग्राम के दरवाजे तक पहुँचती है और आमजनों से करीब एक किलोमीटर पहले ही गाडियां रखवा ली जाती है.
udaipur news
udaipurnews