प्रोफेसर काकोडकर को मिला डी. वाई. पाटिल एनुअल अचीवर्स अवार्ड
udaipur. नवी मुंबई में डी. वाई. पाटिल शिक्षण संस्थान ने विविध क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए अचिवर्स अवार्ड शुरू किया है। इसके तहत पहली बार आयोजित डी.वाई. पाटिल एनुअल अचीवर्ड्स एवार्ड सोमवार रात नवी मुंबई के एक पांच सितारा होटल में दिए गए. विशिष्ट अतिथि एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने आणविक अनुसंधान क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए प्रोफेसर अनिल काकोडकर को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया.
कार्यक्रम में डॉ. रघुनाथ माशेलकर को उनकी शैक्षणिक एवं खोज के क्षेत्र में किये गये योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संस्थान की ओर से 26-11 को हुए मुंबई हमले के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी विश्वास नागरे पाटिल, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शनी करने वाली तेजस्विनी सावंत, आदिवासी क्षेत्रों में समाज सेवा में जुटे बाबा आमटे के पुत्र प्रकाश आमटे व उनकी पत्नी मंदा आमटे को पुरस्कृत किया गया.
चित्रपट जगत में विशेष योगदान के लिए यश चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण को इंटरटेन्टमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे, केन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, सार्वजनिक निर्माण मंत्री छगन भुजबल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर, सिने अभिनेता सलमान खान, जैकी श्राफ एवं शेखर सुमन आदि मौजूद थे. खासतौर से उदयपुर को पर्यटन एवं क्रिकेट जगत में एक नया आयाम देने के लिए लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की नई सोच की प्रशंसा की गई। संस्थान के प्रमुख व त्रिपुरा के राज्यपाल डॉ. डी. वाई. पाटिल, उनके सुपुत्र अजिंक्य पाटिल ने अतिथियों का स्वागत किया.
udaipur news
udaipurnews