उदयपुर. शकीरा कल एसआईआरईटी में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की उन बालिकाओं से मिली जो अपने घरों से दूर रहकर यहाँ आवासीय छात्रावास में रह कर अध्ययन कर रही हैं. शकीरा ने बालिकाओं से मिलने के इस कार्यक्रम को खुद के लिए प्रेरक और उत्साहजनक बताया. उन्होंने कहा कि इन्हें देख कर यह बात याद आती है कि लड़कियां बहुत समझदार और शारीरिक रूप से बहुत मज़बूत होती हैं जो अपने घर से दूर रहकर यहाँ पढ़ाई कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि वंचित लड़कियों को अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए शिक्षा की जरूरत है. परिवार में लड़की की महत्ता लड़कों के बजाय काफी कम होती है. स्वच्छता सुविधाओं की कमियां आदि लड़कियों के लिए अनुकूल नहीं है. कोलम्बियाई गायक शकीरा ने कहा कि आज विश्व का 1.2 अरब युवा बचपन और वयस्क की दुनिया के बीच चौराहे पर खड़ा है.