udaipur. सर्दी की दस्तकक बुधवार को झीलों की नगरी में महसूस हुई। सुबह से ठंडी हवाएं चल रही थीं। स्कू ली बच्चोंम को भी स्वेनटर, ब्ले जर में देखा गया वहीं सुबह घूमने वालों की दिनचर्या में भी बदलाव आ गया है। रजाई बनवाने वालों की तादाद जहां बढ़ गई है वहीं देर रात तक घूमने वालों की संख्याव में भी कमी आ गई है। खान पान में भी बदलाव आ गया है। गज़क और पिण्डं खजूर दिखने लगे हैं वहीं आइसक्रीम और कुल्फी के ठेले बंद हो गए हैं।
udaipur news
udaipurnews