udaipur. उदयपुर में आयकर विभाग ने बुधवार को मारे गए छापे में पिछले दो वर्ष में रिकार्ड 1.32 करोड़ रुपए नकद पकड़े जबकि 63 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए। इस प्रकार कुल सवा आठ करोड़ की अघोषित आय का पता चला। आयकर निदेशक (अन्वेषण) वी. एस. कोठारी ने बताया कि उदयपुर एवं पास के गांव नाई में छह स्थानों पर मारे गये छापों में तीन प्रोपर्टी डीलर के मिलकर काम करने का पता चला। तीनों के अपने-अपने अलग धन्धे हैं जबकि प्रोपर्टी में तीनों मिलकर काम कर रहे हैं। इनके यहां से मिले कागजात से भारी मात्रा में जमीनों में निवेश का पता चला।
udaipur news
udaipurnews