udaipur. उदयपुर से कुवैत की सीधी फ्लाइट शुरू होने से न सिर्फ उदयपुर का राजस्वे बढ़ेगा बल्कि अन्य अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू होने का रास्ता भी खुल जाएगा।
उदयपुर में अगर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट आएगी तो उसके पायलट सहित स्टाफ भी यहां रुकेगा। होटल, खाना, घूमना आदि की बढ़ोतरी होगी। यहां के टैक्सी व्यंवसाय को गति मिलेगी। इसी प्रकार यहां से अगर अभी कुवैत जाना हो तो मुम्बई, दिल्ली, जयपुर या अहमदाबाद जाना होता है। कुवैत की फ्लाइट पकड़ने के लिए उदयपुर से 5 से 14 घण्टे का सफर तय करना पड़ता है जो व्यक्ति के लिए काफी परेशानी भरा होता है। यहां से सीधे फ्लाइट शुरू होने पर यह 5 से 14 घण्टे का सफर बच जाएगा। यहां से सीधे कुवैत पहुंचने में व्याक्ति को 5-6 घण्टे लगेंगे।
राजदूत ने दी सहमति
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कुवैत की संसद ने भारत में तीन स्थानों से फ्लाइट शुरू करने का निर्णय किया था। इसके तहत गत दिनों भारत में कुवैत के राजदूत उदयपुर आए थे जहां उदयपुर चैम्बंर ऑफ कॉमर्स, सिटीजन सोसायटी सहित उदयपुर के अन्यच संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि कुवैत की कुल 35 लाख की जनसंख्या में करीब साढे़ छह लाख लोग भारतीय हैं। इनमें से भी 50 हजार से अधिक मेवाड़ संभाग के हैं। कुवैत से उदयपुर की सीधी फ्लाइट के फायदे और सुविधाओं की जानकारी देते हुए शुरू करने का आग्रह किया था। इस पर कुवैत के राजदूत ने अपनी ओर से सहमति दे दी।
दो चीजों की मंजूरी चाहिए
फ्लाइट शुरू होने के लिए अब सिर्फ दो कमियां हैं। एक तो कस्टम विभाग और दूसरा इमिग्रेशन। इसके लिए केन्द्र सरकार को मंजूरी देनी होगी। राज्य सरकार केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे तथा वहां से कस्टम और इमिग्रेशन विभाग की अनुमति मिल जाए तो यहां से शीघ्र फ्लाइट शुरू हो जाएगी। कोई भी काम शुरू करने के साथ उसके फायदे भी देखे जाते हैं। कस्टम और इमिग्रेशन के स्टाफ का खर्च फ्लाइट से निकल जाएगा। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में न्यूनतम डेढ़ सौ से दो सौ यात्री सफर करेंगे। इनका जो टैक्स बनेगा उससे दोनों विभागों के स्टाफ का खर्च निकल जाएगा।
आएगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स
उल्लेखनीय है कि यहां अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री से मांग कर 160 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाने में उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष के. एस. मोगरा का खासा योगदान रहा। मोगरा ने बताया कि एक बार एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू हुई तो फिर दूसरी फ्लाइट्स आने में अधिक समय नहीं लगेगा। कस्टम और इमिग्रेशन का काउंटर एक बार खुल गया तो फिर दूसरी फ्लाइटृस भी आ-जा सकेंगी।
udaipur news
udaipurnews
अगर यह सेवा शुरू होती है तो सिर्फ कुवैत ही नहीं अन्य खाड़ी देशों में रहने वाले उदयपुर वासियों की भी फायदा मिलेगा अगर यह सेवा वाया दुबई हो कर आये न की सीधे, ताकि अन्य खाड़ी देश जैसे ओमान, सउदी में काम कर रहे लोग भी connecting flights के जरिये सीधे उदयपुर पहुँच सकेंगे.