udaipur. मीरा कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को मीरा महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वंलन हुआ। फिर छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुंतियां दीं। इसके तहत एकल गान, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकाभिनय व नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। छात्रासंघ अध्यक्ष उषा डांगी ने बताया कि एकलगान में शालू वर्मा, सृष्टि गोस्वामी और श्रेया पालीवाल, समूह नृत्य में एंजिल ग्रुप, शिवम ग्रुप और भारती ग्रुप क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। नाटक में नीलम रामेजा ग्रुप विजेता रहा जबकि एकाभिनय में भी नीलम रामेजा विजयी रहीं। शास्त्रीय नृत्य में डिम्पल टांक विजयी रहीं। उन्होंने बताया कि दो दिसम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव के अंतिम दिन राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें एकल गान और समूह गान प्रमुख हैं।
udaipur news
udaipurnews