विश्व एड्स दिवस
udaipur रवीन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के ए.आर.टी. सेंटर द्वारा विश्व एड्स दिवस पर अंर्तविद्यालयी/महाविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता, एड्स नियंत्रण हेतु जिले में कार्यरत संस्थाओं की समन्वय बैठक, पोस्टर प्रदर्शनी व स्वैच्छिक एचआईवी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैली भी निकाली गई।
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के आउटडोर में एड्स जन जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी शुरू हुई। कन्हैयालाल नागर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में टाउनहॉल परिसर में एड्स के कारण व बचाव विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम प्रतीक सिरोया, द्वितीय हर्शिल खोडपिया और उमा विद्यालय, तृतीय तनुजा पालीवाल रहे। एआरटी सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. गुरदीप कौर, डॉ. एस. पी. माथुर विरेन्द्र नागर ने पुरस्कार प्रदान किये।
उधर शहर में निजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। रैली को डॉ. जयलक्ष्मी् और देवेन्द्र मेहता ने हरी झंडी दिखाई। रैली उदियापोल, सूरजपोल, देहलीगेट, कोर्ट चौराहा होती हुई चेटक सर्किल पर संपन्न हुई। हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं नारेबाजी कर रहे थे।
udaipur news
udaipurnews