udaipur. विश्व एड्स दिवस पर रिलायंस बिग एफएम की ओर से जनजागरूकता के लिए आरजे मैराथन हुई। इसके तहत 9 घंटे 27 मिनट की आरजे मैराथन हुई जिसके तहत आरजे प्रदीप पांडे ने रेडियो पर एड्स जागरूकता सम्बन्धी बातें बताई और विषय विशेषज्ञों से भी बातचीत की। इन विशेषज्ञों में एआरटी सेंटर के डॉ. एन. माथुर, कमलेन्द्रंसिंह राव, डॉ. प्रशांत अग्रवाल आदि ने एड्स के कारण, बचाव, उपाय तथा फील्ड में किये जा रहे उपायों की जानकारी दी। स्टेशन हेड शशांक पाठक ने बताया कि बिग एफएम का सामाजिक सरोकारों के तहत यह अनूठा प्रयास था जिसके तहत जनजागरूकता का प्रयास किया गया।
udaipur news
udaipurnews