रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की तीन दिवसीय इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स उड़ान का आगाज
udaipur. आज के बच्चे कल के युवा हैं और उन्हीं के कंधों पर समाज, राज्य व राष्ट्र की नींव टिकी है। बच्चों की यह उम्र सीखने की है औैर वही सीख उनके जीवन को बदल देती है। जीवन में कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं जब बड़े भी बच्चों से बड़ी सीख सीखते हैं जो उनके जीवन में बहुत उपयेागी होती है।
ये विचार मुख्य वक्ता के रूप में अमेरीका की जेसीआई यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेशन कमिश्रर, इन्टरनेशनल ट्रेनिंग फेलो एंव एचआरडी कन्सलटेन्ट गोपीनाथ बालचन्द्रन ने व्यमक्त् किए। वे रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा अशोकनगर स्थित विज्ञान भवन में आयोजित प्रान्तीय स्तर की तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स उड़ान के उद्घाटन समारोह को सबोधित कर रहे थे।
बालाजी ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को आगे आने के लिये हर समय अभिप्रेरित करना चाहिये ताकि उनमें आत्मविश्वास, आशा एंव दृढ़ता का विकास हो सके। 5 दिसंबर तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेन्स में राजस्थान, मध्प्रदेश व गुजरात के विद्यालयी स्तर के दो सौ बच्चे भाग ले रहे है।
इससे पूर्व डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स की चेयरमैन सीमासिंह ने बताया कि बच्चों के बारे में सोचने से शरीर में नयी उर्जा का विकास होता है। बच्चे जीवन को बदलने की प्रेरणा देते है। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने कहा कि बच्चों में युग बदलने की क्षमता होती है सिर्फ उनमें समाहित क्षमता को बाहर निकालकर उन्हें आकार देने की आवश्यकता होती है। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वरा समय-समय पर बच्चों के बौद्धिक विकास पर इस प्रकार का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों को स्वंय को परखने का अवसर मिल सके। रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष पवन कोठारी ने प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन दिया।
आयोजन सचिव योगेश पगारिया ने बताया कि इस सेमीनार में बच्चें के बौद्धिक विकास पर उन्हें बालाजी व कोटा की मीता अग्रवाल द्वारा विज्ञान भवन में प्रशिक्षण दिया जायेगा। अतिथिंयों ने सेमीनार में इन्टरेक्ट क्लब की बुलेटिन लम्हे का विमोचन किया। अंत में क्लब सचिव डॉ. स्वाति भानावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
udaipurnews
udaipur news