udaipur हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर बुधवार को जोश-ओ-खरोश से ताजिये निकाले गए। पहले सुबह के दौर में मन्नत के ताजिये निकाले गए। हरवेनजी का खुर्रा से रवाना हुआ ताजियों का जुलूस मोती चोहट्टा होते हुए घंटाघर, गणेशघाटी होकर झील किनारे पहुंचे जहां ताजिये ठंडे किए गए। फिर शाम को शहर के बड़े पलटन मस्जिद, धोलीबावड़ी और खांजीपीर से ताजिये निकाले गए। जुलूस के दौरान पुलिस का पुख्ता इंतजाम था।
इससे पूर्व मुस्लिम मोहललों में ताजियों की जियारत के लिए अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। जुलूस में युवकों की टोलियां ढोल-ताशे बजाते तथा मातमी मसीहे पढ़ते चले जा रहे थे। इसको देखकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्ते किया है। जुलूस के साथ पुलिस के जवान तैनात थे। अतिरिक्तस पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह के नेतृत्व में डिप्टी अनंत कुमार सहित विभिन्नत थानों का जाब्ता भी तैनात रहा। इससे पूर्व मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि मेवाफरोशों के ताजिये से नायकों की छड़ी की सलामी की रस्म् अदा की गई। क्षण भर के इस मिलन को देखने काफी संख्या में लोग उमडे़।
udaipur hindi news
udaipurnews
I like udaipurnews.in > keep on explore Braking News > GoAhed