udaipur. पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने वाले दिल्ली निवासी एक व्यरक्ति को गिरफ्तार किया है। अम्बा माता पुलिस थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि वर्ष 2000 में सुदीप कुमार रेलवे में नौकरी लगा था लेकिन गड़बड़ी करने के कारण वर्ष 2006 में इसे बर्खास्त कर दिया गया। फिर यह दिल्ली के आसपास बेरोजगार युवकों को तलाशता और उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देता। एक बार यह अलवर आया और वहां भी इसने यही झांसा दिया। इसने युवकों को उनकी शिक्षा के अनुसार टीटी, गैंगमेन आदि पदों पर नौकरियां लगवाने की बात कही। कुछ युवक इसके झांसे में आ गए और करीब 15 लाख रुपए आरोप ने उनसे एकत्र कर लिए।
आल्हा ने बताया कि इसके बाद छह महीने से आरोपी इन युवकों को झांसा दे रहा था। अंतत: परेशान युवकों को इसने उदयपुर रेलवे ट्रेनिंग स्कूल अधीक्षक के नाम एक पत्र लिखकर कहा कि वहां चले जाओ, तुम लोगों को नौकरी मिल जाएगी। ये युवक परेशान थे। यहां आते समय आरोपी को भी साथ लेकर आ गए और अधीक्षक को पत्र दिया। इस पर अधीक्षक ने फर्जी होने की बात कहकर पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस दल को पीडि़त युवकों ने सारा वाकया सुनाया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दी। इस पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। आरोपी से पूछताछ जारी है।
udaipur news
udaipurnews