udaipur. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय का 19 वां दीक्षान्त समारोह गुरुवार सुबह 10 बजे होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल शिवराजसिंह पाटिल होंगे। कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी विश्वहविद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसमें गत वर्ष अकादमिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, प्रशासनिक, परीक्षा संबंधी नवाचारों का उल्लेख किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विश्वदविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2009 में अकादमिक और प्रशासनिक सुधारों का एजेण्डा देश के सभी विश्वविद्यालयों को दिया था उसमें राज्य में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वपविद्यालय अग्रणी है। अकादमिक वर्ष विश्वदविद्यालय का स्वर्ण जयन्ती वर्ष है। अब तक विश्व्विद्यालय द्वारा स्थानीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्री्य और अन्तर्राष्ट्री य स्तर के कई कार्यक्रम हुए। दीक्षांत समारोह में 27 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे और 41 शोधार्थियों को सफलतापूर्वक शोध कार्य करने के लिए राज्यपाल द्वारा पीएच.डी. प्रदान की जाएगी। प्रो. एम. के. सिंघवी एवं भेरूलाल लीलावती सुखवाल फाउन्डेशन द्वारा स्थापित स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएँगे।
udaipur news
udaipurnews