राजस्थान साहित्य अकादमी में साहित्य अकादमियों का सम्मेलन
udaipur. राजस्थान में कार्यरत साहित्य, संगीत और कला की सभी अकादमियां प्रदेश में मिलकर सांस्कृतिक नव-जागरण का कार्य करेगी। सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यमों का प्रयोग करते हुए अकादमियां प्रदेश के साहित्य ओर सांस्कृतिक वैभव की जानकारी आम जनता को सुलभ कराएंगी। योजनाओं और प्रवृतियों तथा पुस्तकालयों का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा और इनकी वेबसाइट्स में अकादमियों संबंधी सभी सूचनाएं आम जनता को सुलभ करवायी जाएंगी।
अकादमी कार्यालय में आज आयोजित अकादमियों के अध्यक्षों के सम्मेलन के निर्णय की जानकारी देते हुए अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि उदयपुर में प्रथम बार आयोजित राज्य अकादमियों के सम्मेलन में अकादमियों के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान ब$ढाने, इनके कार्यक्रमों और गतिविधियों में एकरूपता लाने और आपसी समझ और समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से ‘‘राज्य अकादमी परिषद’’ का गठन किया गया है। यह परिषद राज्य में संस्कृति, कला और साहित्य के उन्नयन और उत्थान के लिए संकल्पित रहेगी और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने का कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य की सभी अकादमियां ‘‘राजस्थान दिवस’’ के अवसर पर 30 मार्च को जयपुर में संयुक्त सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करेगी। जिसमें अकादमियों के अपने कार्यक्रम शामिल होंगे और इसकी मुख्य थीम ‘‘राजस्थान में सांस्कृतिक नवजागरण’’ होगी। यह सांस्कृतिक अभियान प्रदेश के सामाजिक सद्भाव और एकता को ब$ढाने का प्रयास होगा।
व्यास ने बताया कि देश की अन्य राज्य अकादमियों की तरह प्रान्त की प्रत्येक अकादमी को राज्य सरकार प्रति वर्ष कम से कम एक करोड रुपये आयोजना अनुदान के रुप में प्रदान करें। अकादमियों के कामकाजी ढांचे का पुनर्गठन होना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अकादमी अध्यक्ष गत 52 वर्षों से मानद रूप में साधनविहीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि अकादमी अध्यक्षों को उचित और आवश्यक साधन-सुविधाएं तुरन्त उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि वे राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अपने कार्य-दायित्वों को भली भांति निभा सके। इस सम्मेलन में अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास के अलावा अध्यक्ष राजस्थान ललित कला अकादमी प्रो.भवानीशंकर शर्मा, अध्यक्ष राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी डॉ.सुरेन्द्र उपाध्याय, अध्यक्ष राजस्थान संस्कृत अकादमी डॉ.सुषमा सिंघवी और अध्यक्ष राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी (बीकानेर) श्याम महर्षि ने भाग लिया।
udaipur news
udaipurnews