udaipur. गुरुनानक गल्र्स पी.जी. कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय रंगारंग वार्षिक कार्यक्रम पनिहारिन के चौथे दिवस गुरुवार को एकल लोक नृत्य समूह पाश्चात्य व लोक समूह नृत्य तथा युगल नृत्यों की धूम रही।
प्राचार्य प्रो. जी.एम. मेहता ने बताया कि कॉलेज के मुक्ताकांशी रंगमंच के मुख्य अतिथि संथान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरजीत सिंह चावला थे। रंगारंग कार्यक्रम के आरम्भ में एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में भारती सोनी ने काल्यो कूद पड्या कूड़ा में गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में नेहा पानेरी, दीक्षा दास, भारती व नीलम, श्वेता व भाग्यश्री व सोल एंड हार्ट गु्रप, दबंग गु्रप ने शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. संगीता माथुर ने बताया कि शुक्रवार को मिस पनिहारिन के चयन के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा तिवारी, अनिल चतुर्वेदी, महक, भाग्यश्री ने किया।
udaipur news
udaipurnews