udaipur. शहर में यह संभवत: पहला अवसर था जब स्कूली विद्यार्थियों ने समाज के ऐसे आधार स्तम्भों का चयन किया जिनसे समाज एंव शहर को आगे बढऩे की एक नयी प्रेरणा मिली। इन छात्रों ने रोटरी क्लब उदयपुर, आलोक समाज सेवा प्रकोष्ठ एंव इन्टरेक्ट क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक संगठन योजनान्तर्गत रोटरी बजाज भवन जैसे मंच पर आयोजित समारोह में अतिथियों के हाथों सम्मान करवाया।
मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के संस्थापक श्यामलल कुमावत ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये अन्ना जैसे व्यक्ति की जरूरत है वैसे ही देश की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने, उनके भविष्य का निर्माण करने के लिये शिक्षण संस्थाओं को ही आगे आना होगा। संस्थान के निदेशक डॅा. प्रदीप कुमावत ने बताया कि यह सम्मान समारोह न तो वरिष्ठ नागरिकों का और न बुजुर्गो का है, वरन् यह ऐसी अनुभवों की पाठशाला का सम्मान है जिससे भावी पीढ़ी को अपने भविष्य का निर्माण करने की प्रेरणा मिलती है। इस प्रकार के सम्मान समारोह के लिये आयोजकों ने शहर को 17 क्लस्टर्स के जरिये 7 जोन में बांटा। जिसका पश्चिम जोन का यह प्रथम समारोह था। इसके अलावा सभी जोन के दसी प्रकार के अलग-अलग समारोह आयोजित किये जायेगें।
ये हुए सम्मानित :डेनिस डिसूजा, गोवधर्नपंवार, शकुन्तला पंवार, शंभूसिंह राठौड़, हाजी सरदार मोहम्मद,डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी,माणकलाल कुमावत, राजशेखर व्यास, सत्यकान्त आमेटा, वैद्य श्यामसुन्दर व्यास,मनोज मेहता,आशा राणावत, बंशीलाल शर्मा, सिस्टर इग्नास, वासुदेव शास्त्री, घनश्यामराज जोशी,दामोदरलाल कुमावत,बशीर अहमद परवेज, पदमसिंह सुराणा, दलपत सुराणा व सिस्टर डेमियन को गिरीश मेहता ने उपारना ओढ़ाकर, डॅा.प्रदीप कुमावत ने श्रीफल भेंटकर, श्यामलाल कुमावत ने स्मृतिचिन्ह तथा डॅा. निर्मल कुणावत ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आलोक संस्थान के बच्चों ने गीत प्रस्तुत किये। समारोह में शंभूसिंह राठौड़, हाजी सरदार मोहम्मद, डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, मनोज मेहता, तथा दलपत सुराणा ने विचार व्यक्त किये। क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत ने रोटरी क्लब उदयपुर का परिचय देते हुए कहा कि इस क्लब ने समाज सेवा के क्षेत्र में अनूठे कार्य कर अपनी एक अलग पहिचान बनायी।
udaipur news
udaipurnews