जैन तीर्थ यात्रा के लिए महावीर युवा मंच ने उपलब्ध कराया मंच
udaipur. महावीर युवा मंच के तत्वावधान में सम्मेदशिखर जी की यात्रा 27 दिसम्बर को रेल से रवाना होगी। इसके लिए ट्रेन की 19 में से 16 बोगियां बुक कराई गई हैं। प्रत्येक बोगी में 72 यात्री होंगे। मंच की ओर से प्रत्येक बोगी के लिए पदाधिकारियों में से एक समन्वयक तथा यात्रियों में से कोच प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो पूरी यात्रा के दौरान बोगी के सभी सवारियों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंच के अध्यक्ष राजकुमार चित्तौड़ा ने बताया कि जैन समुदाय के प्रत्येक व्यंक्ति के लिए यह यात्रा काफी महत्व रखती है क्योंकि जैन समाज के 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों का निर्वाण इसी स्थेल पर हुआ था। प्रत्येक जैन व्यक्ति जीवन में एक बार सम्मेदशिखरजी की यात्रा करना चाहता है। कई परिवार समूह में जाना चाहते हैं जिन्हें मंच ने यह माध्यम उपलब्ध करवाया है। 27 दिसम्ब र को निकलने वाली यह यात्रा 5 जनवरी को पूर्ण होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को पार्श्वनाथजी, ऋजुवालिकाजी, शिखरजी, गुणियाजी, पावापुरी, कुण्डगलपुर, राजगिरी, लछुवाड़, क्षत्रियकुण्डो, विरायतन आदि की यात्रा कराई जाएगी। भामाशाह एक्सप्रेस का नाम दी गई यह विशेष ट्रेन 27 दिसम्बचर दोपहर 3 बजे उदयपुर से रवाना होकर चित्तौरड़, कोटा, मुगलसराय, कानपुर, गयाजी पहुंचेगी। यहां से 32 बसों के द्वारा सभी यात्रियों को पावापुरी ले जाया जाएगा।
महामंत्री नीरज सिंघवी ने बताया कि यात्रियों को मंच की ओर से पहचान-पत्र के साथ एक बैग दिया जाएगा जिसमें टूथपेस्ट, ब्रश, नहाने-कपडे़ धोने का साबुन, शैम्पू, तेल, कंघा, वेसलीन, पेपर सोप, पूजन सामग्री, मुखवास, टॉर्च, धार्मिक माला, पुस्तकें आदि दिए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए 21 समितियों का गठन किया गया है। ट्रेन में भक्ति भाव का वातावरण रहेगा। चिकित्स्कों का एक दल भी ट्रेन में साथ रहेगा ताकि किसी भी आपात व्यवस्था से निपटा जा सके। सभी तीर्थ स्थलों पर धर्मशालाओं में समुचित आवास की व्यववस्था कर ली गई है।
मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर ने बताया कि दस दिवसीय इस यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री से नौ हजार रुपए लिए गए हैं। रविवार 25 दिसम्बर को मेहंदी एवं चौबीसियों का कार्यक्रम वासुपूज्य मंदिर दादाबाड़ी में रखा गया है।
udaipur news
udaipurnews