हड़ताल समाप्ति के मुद्दे पर डॉक्टरों में दो फाड़
udaipur. मंगलवार मध्युरात्रि रेजीडेन्ट् डॉक्टर्स के काम पर लौट आने की जानकारी के बाद बुधवार सुबह डाक्टर काम पर नहीं लौटे। बताया गया कि इस मुद्दे पर डॉक्टरों में दो फाड़ हो गई है। रात को जयपुर रेजीडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने काम पर वापस लौटने की घोषणा कर दी थी लेकिन सीनियर रेजीडेन्ट ने फैसले का विरोध करते हुए काम पर लौटने से इनकार कर दिया। ऐसे में अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बहाल होने पर असमंजस की स्थिति हो गई। उदयपुर में कुछ रेजीडेन्ट सामान लेकर कमरों पर ताले लगाकर हॉस्टल से चले गए थे।
बुधवार देर शाम तक रेजीडेन्ट और प्रिंसिंपल के बीच वार्ताओं का दौर चल रहा था। जिला कलक्टंर हेमंत गेरा ने बताया कि अगर वार्ता बेनतीजा रहती है तो कमरे पूर्णतया खाली कराए जाएंगे। कमरों के ताले हटाकर होस्टल खाली कराया जाएगा।
बताया गया कि जयपुर में रेजीडेन्ट एसोसिएशन के अध्यंक्ष ने सरकार के कथित दबाव के चलते चिकित्सा मंत्री के आवास पर पहुंच कर हड़ताल समाप्त् करने की सहमति दे दी। इस पर अन्य पदाधिकारियों ने खफा होकर अध्यक्ष को पद से हटा दिया।
udaipur news
udaipurnews