udaipur. झीलों की नगरी में इन दिनों घरेलु और विदेशी पर्यटकों की बाढ़ आई हुई है। फतह स्कू ल के बाहर, सवीना बस सटैण्ड आदि जगह बाहर से आई कई बसें खड़ी देखी जा सकती हैं. शीतकालीन अवकाश मनाने स्कूली बच्चे भी अपने अध्यापकों के साथ यहाँ आये हुए हैं तो कई गृहस्थख भी सपरिवार यहां नववर्ष मनाने आए हैं। होटलें अमूमन सभी बुक हैं तो रिजॉर्ट भी बुक्ड हैं। दीपावली के बाद से पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है। निकटवर्ती गुजरात से यहां अधिकतर पर्यटक आते हैं। शहर के पर्यटन स्थयल गुलाबबाग, सहेलियों की बाड़ी, फतहसागर, दूधतलाई, रोप-वे आदि जगह खास तौर से काफी भीड़ देखी जा सकती है।
udaipur news
udaipurnews