सेन्ट्रल एकेडमी में गुजरात के चिकित्सकों का जमावड़ा 8 को
udaipur. स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद (प्रताप) एवं जीवन अक्षय चेरिटेबल ट्रस्ट बडौदा के साझा प्रयासों से नि:शुल्क मल्टीस्पेशियलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन 8 जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक सेन्ट्रल एकेडमी सरदारपुरा पर होगा। शिविर समन्वयक डॉ. बी. एल. सिरोया ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोग विशेषज्ञों का परामर्श एवं शल्य चिकित्सा आदि उपचार सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। शिविर में कटे हुए होठ, तालुओं व अन्य प्लास्टिक सर्जरी की सेवाएं डॉ.अरविन्द पटेल एवं डॉ. नेहल पटेल (सूरत) द्वारा प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार स्टर्लिंग हॉस्पीटल अहमदाबाद के डॉ.रशिष पोथीवाला, डॉ.सौरभ गोयल, डॉ.विस्मित जोशीपुरा, डॉ.अरविन्द काला, साधना हॉस्पीटल के डॉ.निश्चल नायक, आशिष हॉस्पीटल हिम्मतनगर के डॉ. के.पी.पटेल, आवकार हॉस्पीटल हिम्मतनगर के डॉ.मोदी, प्रार्थना हॉस्पीटल हिम्मतनगर के डॉ.मुकेश मोदी, हर्ष सर्जिकल हॉस्पीटल हिम्मतनगर के डॉ.मनोज सुथार, कलरव चिल्ड्रन हॉस्पीटल हिम्मतनगर के डॉ.योगेश मोदी, समर्पण स्किन हॉस्पीटल मोडासा के डॉ.तिमिर मेहता, होप न्यूरो केयर हॉस्पीटल अहमदाबाद के डॉ.रूपेश मोदी, डॉ.दीपन पटेल तथा डॉ.गोपाल शाह एवं हिम्मतनगर हॉस्पीटल की डॉ.प्रणय गढवी विभिन्न रोगों का उपचार एवं परामर्श करेगे।
नेत्र चिकित्सा शिविर 7 को
विजन फाउण्डेशन ट्रस्ट, डॉ. कोठारी आई हॉस्पीटल तथा रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के तत्वावधान में बिजोलिया हाउस नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में 7 जनवरी को एक विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि शिविर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों की जाँच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए चयन किया जायेगा। चयनित मरीजों के ऑपरेशन 8 जनवरी को पटेल सर्किल स्थित आई हॉस्पीटल में किये जायेगे। मोतियाबिन्द के ऑपरेशन में सभी मरीजों के इन्ट्रा ऑक्यूलर लैन्स प्रत्यारोपित किये जायेंगे। शिविर में भर्ती मरीजों के आवास व भोजन की तथा ऑपरेशन के पश्चात् दवाईया व चश्में की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।
udaipur news
udaipurnews