राष्ट्रीय समता लेखक सम्मेलन की तैयारियां
udaipur. महावीर समता संदेश, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, भारतीय सांस्कृतिक परिषद, ज.रा.ना. राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय अलर्ट संस्थान, कासा संस्थान व डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय समता लेखक सम्मेलन 27 जनवरी से शुरू होगा। सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व सांसद डॉ. रत्नाकर पाण्डे, पूर्व कपड़ा मंत्री हुकमदेव, नारायण यादव, राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेदव्यास, राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के अध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र उपाध्याय, साहित्यकार कवि एवं पूर्व प्रवर निदेशक दूरदर्शन आर.के. शर्मा, डॉ. शान्तिलाल कोठारी नागपुर, डॉ. ब्रजेश लखनऊ, भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद दिल्ली की गंगनाचल पत्रिका के सम्पादक डॉ. अजय गुप्ता, पूर्व विधायक रमणिका गुप्ता दिल्ली, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आजम खां जयपुर, पूर्व सांसद भवानी शंकर होता सम्बलपुर उड़ीसा, पूर्व सांसद थानसिंह, वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजकर्मी सुरेश पण्डित अलवर, राजाराम भादू जयपुर, छत्तीसगढ़ मड़ई, के सम्पादक कालीचरण यादव विलासपुर, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्रो. राजीव गुप्ता, बरनाला पंजाब से आर.के. यादव आदि आएंगे। सम्मेलन का उद्घाटन 27 जनवरी को ज.रा.ना. राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में होगा तथा हांसिये की सस्कृति कार्यक्रम मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट में होगा। दूसरे दिन के कार्यक्रम कांसा संस्थान में सम्पन्न होगे। सम्मेलन का समापन समारोह 29 जनवरी गोगुन्दा पंचायत समिति के चाटीयां खेड़ी गांव के अलर्ट संस्थान के तत्वावधान में सम्मपन होगा। समापन समारोह में खेल, युवा एवं श्रम राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
udaipur news
udaipurnews