भारत—पाक प्रतिनिधियों के साझा अधिवेशन का समापन
बम नहीं रोटी चाहिये
udaipur. भारत—पाक प्रतिनिधियों के साझा अधिवेशन का समापन हुआ। दोस्ती का दामन फैलाकर सरहद पार से आए और असरदान तरीके से अपनी बात कहकर पाक दल के सदस्यों ने साबित किया कि सियासतदानों की तमाम बंदिशों के बावजूद कलमकार, फनकार अमन और मुहब्बत के अलमबरदार है। कोई भी बंदिश उनके हौसले को रोक नही सकती है। उन्होने न सिर्फ तमाम गलतफहमियों को दरकिनार किया बल्कि पूरी साफगोई से कहा कि आम पाकिस्तानियों के दिल में हिन्दुस्तानियों के लिए मोहब्बत है। बातचीत में लाहौर इंस्टीटयूट फॉर पीस एंड सेकुलर स्टडीज की चेयरपर्सन सईदा दीप ने रिश्तों पर जमी धूल से इन्कार किया। उन्हों ने कहा कि ऐसी कोशिशे सियासत दां ही करते है। हमने हमेशा आतंकवाद की पुरजोर मुखालफत की है। हमारा नारा ही है बम नहीं रोटी चाहिए। अमन की ताजी हवा के संग आए कराची के अख्तर शाह, बलूचिस्तान के अब्दुल हमीद खान, लाहौर के राजा हसन अख्तर, मुहम्मद वली सहित पाक दल के तमाम सदस्यों ने वीजा नियमों में सहूलियत देने की भी मांग की।
पाकिस्तान— भारत पीपुल्स फोरम फॉर पीस एण्ड डेमोक्रेसी केयूपी चैप्टर के बैनर तले आठवे साझे अधिवेशन के दौरान सेंट जोसेफ कॉलेज सभागार में दोनो देशों के प्रतिनिधियों ने अमन और लोकतन्त्र की बेहतरी के लिए दो दर्जन से अधिक मुद्दों पर सहमति जताई। घोषणा-पत्र में दोनो देशों के मजदूर आन्दोलन एवं महिला सशक्तिकरण आन्दोलनों का समर्थन करते हुये इसको लेकर कानून बनने की मांग की गयी। शाम को कार्यक्रम का समापन पाकिस्तान के प्रतिनिधियों की और सेप्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये हुआ। इनमें पाकिस्तान के 250 मेहमानों में मोहम्मद फायज रजा, रवीश नदीम, यूपी चैप्टर के सचिव जफर बख्त, उमेश नारायण शर्मा, फादर लुईस मैसकरहेन्स, अध्यक्ष रविकिरन जैन, पाक फॉरम के संरक्षक जिया उल हक, डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्दकिशोर शर्मा, भारत—पाक फोरम के राष्ट्री्य प्रतिनिधि अब्दुल अजिज खान, उदयपुर के जाकिर हुसैन तथा शमीम अहमद ने भाग लिया।
udaipur news
udaipurnews
ye hamari sabhayta ka hi asar hai ki hum unhe bar bar maph kar pate hai wese bhi kahawat hai ki ” shama badan ko chahiye…..”