udaipur. न्यूजीलैंड सरकार अपने देश में शिक्षा व खेल पर सवाधिक ध्यान देने के लिये इस पर सर्वाधिक राशि खर्च करती है इसलिये आज भी वहां का शैक्षिक स्तर व खेल के प्रति भावना आईने की तरह साफ दिखायी देती है। न्यूजीलैंड से आयी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 9930 की जीएसई टीम लीडर लिब्बी गर्डनर ने रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा टीम के सम्मान में रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में पावर पॉइन्ट प्रेजेन्टेशन देते हुए उक्त बात कही। वहां का निर्यात मुख्यत: डेयरी उत्पाद एंव मांसाहार,शीप प्रोडक्ट,फल एंव सब्जी पर निर्भर है। लिब्बी ने न्यूजीलैंड के क्लासिकल,पॉप एंव रॉक म्यूजिक के बारें में बताया। उन्होनें बताया कि रीतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है, ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वहंा धूम मचायी थी। इस अवसर पर उन्होनें एक सौ प्रतिशत शुद्ध न्यूजीलैंड पर तैयार की गई फिल्म का भी प्रदर्शन किया। समारोह में न्यूजीलैंड में पुलिस सेवा में कार्यरत मोहम्मद अतीक ने कहा कि न्यूजीलैंड विश्व का सबसे युवा देश है जिसकी जनसंख्या लगभग साढ़े चार करोड़ है। रेडियो जॉकी एंडी हारवुड ने कहा कि गर्मी के मौसम में वहंा का तापमान 20 से 30 डिग्री तथा सर्दी में 10 से 15 डिग्री रहता है। अधिवक्ता वेंडे बेनेटी ने कहा कि हेमील्टन न्यूजीलैंड का चौथा बडा शहर है जहां हिंसा के मामले बहुत कम है। भारत के सर्दी के मौसम में वहां गर्मी रहती है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि उदयपुर विश्व का सबसे सुन्दर शहर है जहां महाराणा प्रताप, भामाशाह, मींरा बाई, पन्नाधाय के इतिहास की गाथायें मुंह बोलती है। कार्यक्रम में रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब मींरा की ओर से जीएसई टीम सदस्यों को तथा जीएसई टीम ने अपने मेजबान पी.एस.तलेसरा, रमेश चौधरी व डॉ. देवेन्द्र सरीन को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये। सचिव गिरीश मेहता ने गत 6 माह के दौरान क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों की पावर पॉइन्ट प्रेजेन्टेशन के जरिये जीएसई टीम को जानकारी दी। लिब्बी ने कहा कि वे उदयपुर से अनेक मींठी यादें एंव यहां की मेजबानी को मन में संजोये वापस जा रही है जिसे वे आजीवन याद रखेगी। जीएसई टीम व विभिन्न रोटरी क्लबों के बीच फ्लैग का आदान-प्रदान हुआ। प्रारम्भ में यश कुणावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की।
udaipur news
udaipurnews