पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जावेद ने उठाया सर्वाधिक वजन
udaipur. जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से लवकुश इण्डोर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुई 31 वीं राजस्थान राज्य जूनियर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं राजस्थान बैंचप्रेस प्रतियोगिता के दूसरे दिन उदयपुर के मोहम्म्द जावेद एवं रामचंद्र शर्मा ने जहां स्वर्ण पदक अपने नाम किए वहीं गोविंद प्रजापत ने रजत और मोहम्मद इश्तियाक एवं पंकज साहू ने मेजबान टीम को कांस्य पदक दिलाए। संघ अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि जूनियर वर्ग में 74 किलो भारवर्ग में तिलकराज सैनी जयपुर (520), गोविंद प्रजापत उदयपुर (507.5) एवं मोहम्मद इश्तियाक उदयपुर (437.5), 83 किलो भार वर्ग में आशीष ओझा बीकानेर (592.5), पवन कुमावत जयपुर (557.5) एवं विजयसिंह अलवर (550), 93 किलो भार वर्ग में प्रकाशचंद्र सैनी जयपुर (715), गोविंद किराडु बीकानेर (480) एवं पंकज साहू उदयपुर (455) क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीते।
इसी प्रकार बैंचप्रेस में 74 किलो भार वर्ग में विजेन्द्र शर्मा जयपुर (135), तिलकराज जयपुर (125) तथा नवीन शर्मा उदयपुर (120), 83 किलो भार वर्ग में रामचंद्र शर्मा उदयपुर (145), गजेन्द्र सैनी जयपुर (132.5) तथा पवन कुमार जयपुर (127.5) तथा 93 किलो भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीलय लिफ्टर मोहम्मीद जावेद ने कुल (192.5), प्रकाशचंद्र सैनी (190) तथा गोविंद किराडु बीकानेर (115) क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीता। मोहम्मद जावेद का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने बैंचप्रेस में सबसे अधिक वजन उठाया जो उनके खेल जीवन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसी प्रकार 105 किलो भार वर्ग में मुकेश कुमार उदयपुर (142.5), जुगल मोदी बीकानेर (135) तथा प्रेमरतन बीकानेर (125) वजन उठाकर क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीता।
अंतिम दिन रविवार को 120 किलो एवं इससे अधिक भार वर्ग के मुकाबले होंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 3.30 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया होंगे। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति रजनी डांगी होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा उद्यमी अनिल गुप्तास, जिला खेल अधिकारी ललितसिंह झाला आदि होंगे। प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा जो 1 से 5 फरवरी तक लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी। बेंचप्रेस टीम 23 से 27 फरवरी तक जबलपुर में होने वाली राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता में भाग लेगी।
hindi news
udaipur news