udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूंरो ने निकटवर्ती कलड़वास पंचायत के सरपंच को नामांतरण खोलने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वंत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि मांगीलाल डांगी ने जमीन अपने नाम करवाने के लिए कलड़वास पंचायत में आवेदन किया था। वहां का सरपंच सत्यनारायण सालवी उसे बार-बार टाल रहा था और नामांतरण नहीं खोल रहा था। अंतत: उसने नामांतरण खोलने की एवज में मांगीलाल से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर मांगीलाल ने ब्यूरो में शिकायत की। अधिकारियों ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप किया और पाउडर लगे नोट लेकर मांगीलाल को सालवी के पास भेजा। मांगीलाल के इशारा करते ही सालवी को गिरफ्तार कर उसके हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथों से रंग निकल आया। ब्यूलरो ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
hindi news
udaipurnews
1 bhrshtashari pakda, badhai. par ko 1/2 tankha phir bhi lega jab tak jail nahi hoti or jo rishwat ab tak li uska koi hisab bhi nahi milega. aso ki to pure pariwar ki sampati jabt kar leni chahiye or saja bhi 3 mahine me mil jani chahiye.
in jeso ke liye hi jankolpal bill chahiye.