
udaipur. सोमवार को टाउनहॉल स्थित नगर परिषद परिसर में पिछली ओर पड़े डामर के ड्रम में आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बताया गया कि पिछली तरफ पडे़ डामर के ड्रमों में अचानक आग लग गई। सभापति रजनी डांगी सहित अन्य कर्मचारी व नेता मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने में दो दमकलें लगी।
udaipur news
hindi news
OMG…
gajab hei ye 
kabhi kabhi aisa ho jata hai