udaipur. निरंतर बढ़ती सर्दी के बावजूद शास्त्रीय संगीत के कलाकारों को सुनने और देखने उमड़ना वाकई उदयपुर के लिए गौरव की बात है। जैसा कि दो दिन पूर्व सरोदवादक अमजद अली खान और पं. विश्व मोहन भट्ट ने कहा था कि अब संगीत के कद्रदान हो गए हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को भी देखने को मिला सुप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह के नृत्य कार्यक्रम में सुखाडि़या रंगमंच पर। मौका था महाराणा कुंभा संगीत परिषद के स्वर्ण जयंती अवसर का। उन्होंने अपने चेहरे की भाव-भंगिमाओं और आकर्षक नृत्य से हर किसी का मन मोह लिया। ओडिसी और भरतनाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना ने जो नृत्य के दौरान प्रस्तुतियाँ दी, श्रोताओं ने करतल ध्वनि से हाल गूंजा दिया.
udaipur news
hindi news