udaipur. मकर विलक्कू पर्व पर भगवान अयप्पा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। सरदारपुरा स्थित मंदिर से निकली शोभायात्रा चेटक, हाथीपोल, देहलीगेट, टाउनहाल, सूरजपोल, बापू बाजार, कोर्ट चौराहा होते हुए वापस रात्रि 8.30 बजे मंदिर पहुंची जहां महाआरती हुई। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। यहां जोरदार आतिशबाजी की गई। रंग-बिरंगे पटाखे भी छोड़े गए।
शोभायात्रा के आरंभ में फूलमालाओं से सज्जित रथ था। इसके बाद भगवान शिव का अर्द्धनारीश्वेर तथा महाकाली का रूप धारण किए श्रद्धालु चल रहे थे। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
इससे पूर्व मंदिर में दिन में महामृत्युंजय होम, उषा पूजा, निर्मला दर्शन आदि के कार्यक्रम हुए। यह सब अनुष्ठान केरल से आए पंडितों के सान्निध्य में हुए। रविवार को भी मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
hindi news
udaipur news