udaipur. मकर संक्रान्ति पर lakecity में दिन भर लोग अपने-अपने ग्रुप के साथ विभिन्न खेल खेलने में मस्त रहे। इससे पूर्व सुबह दान-पुण्य का भी लाभ कमाया। मकर संक्रान्ति दो तिथियों के कारण इस बार दो दिन मनाई जाएगी। शनिवार को सुबह घर पर आने वाले याचकों को दान-पुण्य किया वहीं युवाओं ने दिन भर खेलों का आनंद लिया। महिलाएं भी सितोलिया खेलने में व्यस्त रही। युवाओं ने जहां क्रिकेट खेला वहीं बच्चे और महिलाओं ने सितोलिया का भरपूर आनंद लिया। शहर की गलियों में अलसुबह सर्दी में पांच बजे से आवाज लगानी शुरू कर दी। याचकों की टोलियों को अनाज, कपड़े, तिल के लड्डू सहित अन्य व्यंजन आदि दान किए। जहां घरों में दूध और गेहूं का मिला व्यंजन खीच बनाया गया वहीं तिल के लड्डू, चपड़े आदि भी बनाए गए। बाजारों में तिल पपड़ी, गजक आदि मिष्ठाचनों की बिक्री हुई। मोहल्लों में भी दिन-भर सितोलियों की धूम रही। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार दो तिथियां होने के कारण दान-पुण्यी रविवार को भी किया जा सकेगा।
hindi news
udaipur news