udipur. गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक और छात्रों के बीच मारपीट को लेकर आज दोनों पक्षों की ओर से छात्र समुदाय कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए और ज्ञापन दिया। सुबह मुस्लिम छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए जहां अध्यक्ष उमर फारुक के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। फारुक ने ज्ञापन में कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों के साथ हो रही बदसलूकी रुकनी चाहिए। उनका कहना था कि जान-बूझकर कौन अस्पताल में भर्ती होना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल व वहां के छात्रावास का माहौल अध्यापकों ने खराब कर रखा है। प्रशासन को वहां का जायजा लेना चाहिए। बाद में विद्यालय के छात्रों का एक बड़ा समूह कैलाश डांगी एवं पंकज बोराणा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचा और अध्यापक के साथ मारपीट करने वाले दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
hindi news
udaipur news