udaipur. बच्चों के दांतों में बढ़ रही पायरिया की बीमारियों का उपचार करने एंव दांतो को लेकर बच्चों को सावधानी बरतने हेतु परामर्श देने के उद्देश्य से शहर के 7 सरकारी स्कूलों में रोटरी क्लब उदयपुर, इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन की उदयपुर शाखा एंव पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय दंत चिकित्सा एंव परामर्श शिविर प्रारम्भ हुआ। क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि पेसिफक डेन्टल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. कैलाश असावा व डॉ. अमन भाटिया व उनकी टीम ने आज आयड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के दांतो की जांच की व उन्हें साफ-सफाई रखने हेतु उचित परामर्श दिया। उन्होनें बताया कि इन पांच दिन में चिकित्सा टीम राजकीय बालिका उच्च प्रा.वि. रूपनगर ,खेमपुरा,सवीना सहित हिरणमगरी से.11 के दो विद्यालयों में लगभग 1200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जांच व परामर्श के बाद सभी बच्चों को टूथपेस्ट एंव टूथ ब्रश दिया जायेगा ताकि वे दातों की नियमित सफाई कर सके। इस अवसर पर अध्यक्ष निर्वाचित सुशील बाठियां सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।