सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी
Udaipur. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन सुबह राजस्थान महिला विद्यालय की करीब साढे़ छह सौ छात्राओं को जागरूकता सम्ब़न्धी फिल्म चलो संभल के, रहो संभल के दिखाई गई वहीं सूचना केन्द्र में परिवहन विभाग की ओर से लगाई गई पोस्टर प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। फिल्म के निर्देशक दीपक मोगरी भाटिया ने बताया कि फिल्म मानव जीवन रेखा संस्थान के बैनर तले बनाई गई है जिसमें सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता के दृश्य दर्शाए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म 22 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह यहां दिखाई जाएगी।
प्रदर्शनी में नागरिकों को सडक सुरक्षा उपायों के बारे में 131 रंगीन पोस्टरों के माध्यम से वाहन चालन नियमों की जानकारी दी गई है। वाहन चालकों को पोस्टरों के माध्यम से समझाया गया कि वे शराब पीकर वाहन नहीं चलाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करें, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का आवश्यक रुप से उपयोग करें, कार वाहन चालक अगली सीटों पर सीट बेल्ट का उपयोग करें। इन उपायों को अपनाने पर सडक दुर्घटना में होने वाली मौतों में काफी कमी लाई जा सकती है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलप्रति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी समय-समय पर युवाओं को नियमों की जानकारी देने के लिए स्कूलों एवं कॉलेज में भी लगाई जानी चाहिए। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जितेन्द्रसिंह ने कुलपति को प्रदर्शनी के साथ-साथ सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कुलपति का प्रदर्शनी स्थल पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
hindi news
udaipur news
hmmm nice movie… i play a role as guddu in this movie…