udaipur. जयपुर में 20 से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेन्द्र भानावत को आमंत्रित किया गया है। पांच दिनों के इस फेस्टिवल में दूसरे दिन 21 जनवरी को डॉ. भानावत मीरां बाई के जीवन के विविध पक्षों पर अपना वक्तव्य देंगे। इसी सत्र में कर्नाटक की अक्का महादेवी पर भी विचार मंथन होगा। इसमें भाग लेने के लिए यतिन्द्र मिश्रा, किरण नागरकर, सुमन केसरी तथा एच.एस. शिवप्रकाश को आमंत्रित किया गया है। मीरां तथा महादेवी दोनों संत भक्त थीं जिन्होंने अपने समय में जनजीवन को कृष्ण एवं शिव भक्ति की ओर प्रेरित किया।
hindi news
udaipur news