udaipur. उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के सुदूर हंडियाकोल वन स्थित श्रीराम वन कुटीर में होने वाले सालाना चिकित्सा शिविर के लिए उदयपुर से शताधिक वरिष्ठ चिकित्सक, सर्जन, नर्सिंग स्टाफ, आयुर्वेदविद एवं सेवाव्रतियों का दल बुधवार को उदयपुर से रवाना हुआ। उदयपुर के बीएन संस्थान से श्रीनाथजी के बडे मुखिया नरहरि ठक्कर, मोहनलाल सुखाडया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आई.वी.त्रिवेदी, आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार व नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दल के प्रणेता डॉ. आर.के. अग्रवाल की मौजूदगी में दल को शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई।
विगत 30 वर्षों से सतत् रूप से हाइड्रोक्सिल हर्निया, पथरी, मोतियाबिन्द की सर्जरी व उपचार के लिए समर्पित सेवा भाव से चिकित्सा दल जाता रहा है। दल समन्वयक डॉ. जे.के. छापरवाल ने बताया कि श्रीराम वन कुटीर में प्रतिवर्ष गरीब, असहाय रोगियों की सेवार्थ लगने वाले इस शिविर में हजारों ऑपरेशन निशुल्क सम्पादित किए जाते हैं। यह पी$िडत मानवता सेवा की अनन्य मिसाल है।
उन्होंने बताया कि उदयपुर से बुधवार को रवाना हुए दल में डॉ. विनया पेन्डसे, डॉ. जे.के. छापरवाल, डॉ. जी एस पीपारडा, डॉ. रमेश अग्रवाल, डॉ. एच.एस.राठौड, डॉ. एस.के.सामर, डॉ. जे.एल.कुमावत, डॉ. रमेश राजक, डॉ. एल.एल.सैन, डॉ. राजकुमारी सामर, डॉ. भूपेश, डॉ. उषा बोहरा, डॉ. उषा बंसल, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. शिवशंकर भारद्वाज, डॉ. कमला भारद्वाज, डॉ. पीयूष अग्रवाल, डॉ. मंजू जैन, डॉ. वाई एन वर्मा, डॉ. यू.एस. परिहार, डॉ. शरद नलवाया, डॉ. संध्या नलवाया, डॉ. बी एम सोनी, डॉ. ऋतेश जैन, डॉ. संजय गोयल, डॉ. शेलेन्द्र पारीक, डॉ. एम एल रावत, डॉ. पुष्पा, डॉ. विशाल, डॉ. दिलखुश सेठ, डॉ. लक्ष्मीकांत आचार्य, डॉ. जयन्त व्यास, डॉ. अरुण व्यास, डॉ. करतारसिंह, प्रकाश सामोता, मिश्रीलाल भट्ट, चन्द्रकला पालवाल, चन्द्रकला भट्ट सहित नर्सिंगकर्मी, तकनीशियन आदि शामिल हैं।